Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधान के खिलाफ शिकायतों की जांच करेंगे डीएम

प्रधान के खिलाफ शिकायतों की जांच करेंगे डीएम

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव लढौटा में ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्र न कराए जाने तथा विकास कार्यों के बारे में पूछे जाने पर लोगों से अभद्रता और दबंगई करने की शिकायत गांव के राम प्रकाश नगाईच और भीकमपाल सिंह ने उच्चन्यायालय इलाहाबाद में की। जिसकी जांच के आदेश न्यायालय ने डीएम को दिए हैं डीएम ग्राम प्रधान पर लगाए गये आरोपों की स्वयं जांच करेंगे। बता दें कि पिछले महीने गांव लढौटा निवासी रामप्रकाश नगाईच पूर्व प्रधान तथा ग्रामीण भीकमपाल सिह ने हाईकोट में रिट दायर की कि ग्राम प्रधान राजवीर ने गांव में तीन वर्ष के अंतराल में कोई विकास न कराकर विकास के आए धन से अपने मकान को बनवाना शुरू कर दिया।  इसकी शिकायत उन्होंने 18 अप्रैल से निरंतर अधिकारियों से की मगा कोई सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण में जाना पडा। हाईकोट में दिए प्रार्थना पत्र के जरिए उन्होंने अरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान पर प्रधानी के अलावा कोई अन्य जरिया कमाई का नहीं है। जिससे वह गांव में विकास न कराकर अपना विकास कर रहा है। यदि शिकायत की जाए तो ग्राम प्रधान का खुला कहना है कि  वह अपनी कमाई का कमीशन अधिकारियों को देता है। आरोप है कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने शौचालयों का निर्माण कराया जिनके लिए सरकार  द्वारा बारह हजार रूपये की धनराशि निर्धारित की गई। ग्राम प्रधान ने पीला ईंट व मानक के विरूद्ध मांत्र पांच हजार रूपये देकर शौचालय बनवाकर कार्र की इतिश्री कर दी। आरोप यह भी है कि ग्राम पंचायत की कोई खुली बैठक नहीं होती। सारे प्रस्ताव प्रधान घर बैठे कर लेता है। ग्राम प्रधान ने पुराने खंरजे की ईंटों को उखडबाकर अपने मकान की दीवार में लगवा लिया है। कैंचुआ पालन के लिए सरकार ने छह हजार रूपये दिए जाते है। मगर ग्राम प्रधान इन्हें पूरी तरह हजम कर गया। करीब चैदह प्रकार की शिकायतों के प्रार्थना पत्र को जब हाईकोट में दिया गया तो हाईकोर्ट ने जिला मजिस्ट्रेट को ग्राम प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है।