Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने तहसील भोगनीपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने तहसील भोगनीपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार को साफ सफाई पर विषेष ध्यान देने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम, कार्यालय उप जिलाधिकारी, न्यायालय उप जिलाधिकारी, कार्यालय तहसीलदार, न्यायालय तहसीलदार, भूलेख कम्प्यूटर कक्ष, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, राजस्व निरीक्षक कार्यालय, नायब नाजिर, राजस्व लिपिक, नकल नवीस कक्ष, संग्रह कक्ष, तहसील सभागार, लेखपाल/राजस्व निरीक्षक कक्ष, भूलेख अभिलेखागार, मालखाना, आपूर्ति कार्यालय, कार्यालय उप निबन्धक, स्वान कक्ष आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार आदि को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर सभी सर्विस बुक, जीपीएफ आदि जो फाईले आधी अधूरी है उन्हें पूर्ण कर ले अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। जिलाधिकारी ने रिकार्ड रूम में रखे फायर फिलिंग सही न होने पर उन्होंने एसडीम को निर्देश दिये कि चार फायर फिलिंग ले ले तथा उनको समय से रिफलिंग आदि कराये। जिलाधिकारी ने आरके बाबू को फाइलों के रख रखाव सही तरीके से न रखने पर कडी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने तहसील भोगनीपुर के निरीक्षण के दौरान एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि अधिकारियों व कर्मचारियों को साफ सफाई व पत्रावलियों के रख रखाव में विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील में निष्प्रोज्य सामग्री को निलामी करायी जाये। उन्होंने बरासत के मामलों पर निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बरासत लंबित न रहे किसी भी कृषक को बार बार तहसील का चक्कर न लगाना पडे अपने स्तर से लेखपाल को निर्देशित करे कि इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाये बरासत न होने पर शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित लेखपाल के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया कि अपने पटल का कार्य समय से सम्पादित करें तथा कार्यालय में समय से उपस्थित हो कोई भी कर्मचारी अवकाश स्वीकृत के अनुपस्थित नही रहेगा। जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार व तहसीलदार को निर्देशित किया कि जो अमल दरामत के मामले है उन्हें समय से किया जाये। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिये कि डाक रजिस्टर, गार्ड फाइल, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर अपडेट करते रहे। जिलाधिकारी ने स्वान कक्ष में रखे खराब सामग्री को निष्प्रोज्य कर साफ सफाई के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार न्यायालय कक्षों में पुरानी पत्रावली होने पर कडी फटकार लगाते हुए कहा कि पुरानी पत्रावलियों को हटाये तथा लंबित मुकदमों को शीघ्र ही खत्म कराये। जिलाधिकारी ने कार्यालयों में रखी अलमारी को खुलवाकर पुरानी पत्रावलियों को चेक किया जिसमें बेकार पुरानी पत्रावलियों को संबंधित कर्मचारी को निस्तरण के निर्देश दिये।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी राजीव राज, तहसीलदार लाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।