Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाराणसी, नई दिल्ली, लखनऊ तथा इलाहाबाद एअरपोर्ट पर ओडीओपी शाॅप्स खुलवाई जाएंः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

वाराणसी, नई दिल्ली, लखनऊ तथा इलाहाबाद एअरपोर्ट पर ओडीओपी शाॅप्स खुलवाई जाएंः डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय

समिट के दौरान पात्र लाभार्थियों को लगभग 2100 करोड़ रुपये के ऋण वितरित कराये जाएंरू मुख्य सचिव
आगामी जनवरी माह में सहारनपुर, आगरा तथा मेरठ जनपदों में ओडीओपी समिट आयोजित कराए जाएं: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
ओडीओपी उच्च स्तरीय समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने दिये निर्देश
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने आगामी 29 दिसम्बर, 2018 को वाराणसी में सिल्क फैब्रिक्स सूत वस्त्र, कापरेट एवं दरी थीम पर आयोजनीय ओडीओपी समिट को सफल बनाये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वाराणसी, नई दिल्ली, लखनऊ तथा इलाहाबाद एअरपोर्ट पर ओडीओपी शाॅप्स खुलवाई जाए। इस समिट में वाराणसी के अलावा सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, मऊ, बाराबंकी तथा इटावा द्वारा प्रतिभाग किया जाए।  मुख्य सचिव ने आज अपने लोक भवन स्थित सभाकक्ष में ओडीओपी उच्च स्तरीय समिति की बैठक में आयोजन की तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा समिट के दौरान पात्र लाभार्थियों को लगभग 2100 करोड़ रुपये के ऋण वितरित कराये जाए। मुख्य सचिव ने डायग्नोस्टिक स्टडी रिपोर्ट को यथाशीघ्र पूर्ण कराने तथा कौशल विकास, टूल किट एवं शाॅप-इन शाॅप ब्रांडिंग योजनाओं को संशोधित कर यथाशीघ्र मंत्रिपरिषद के अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने पर उनके द्वारा विशेष बल दिया गया।  श्री पाण्डेय ने निर्देश दिये कि समिट के दौरान लाभार्थियों को टूल किट वितरण के अतिरिक्त बायर सेलर मीट, तकनीकी सत्र, लाइव डेमो एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी माह में सहारनपुर, आगरा तथा मेरठ जनपदों में ओडीओपी समिट अयोजित की जाए। मुख्य सचिव ने कुंभ मेला प्रयागराज 2019 के दौरान आगामी 10 जनवरी से 11 मार्च, 2019 तक आयोजनीय एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी के आयोजन के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की गहन समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये प्रदेश के सभी जनपदों में प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग्स लगवा कर प्रदर्शनी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी 21 जनवरी से 23 जनवरी तक वाराणसी में होने वाले अप्रवासी भारतीय दिवस समारोह के अवसर पर ओडीओपी प्रदर्शनी लगाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।   बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव, खादी एवं ग्रामो उद्योग नवनीत सहगल, सचिव, सूक्ष्म एवं लद्यु उद्योग भुवेनश कुमार, निदेशक, उद्योग के .रवीन्द्र नायक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।