Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत प्रथम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत प्रथम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता का पहला कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर कानपुर देहात में आयोजित किया गया। जिसमें डिस्टिक मतदाता कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता ने राजकीय महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को मतदान सम्बंधित विभिन्न जानकारी दी तथा सभी विद्यार्थियों को इस मतदान के महा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता की एक रंगोली बनाई साथ ही सभी विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भुवनेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ अर्चना गौर, डॉ संजू, अतुल शर्मा , मीनू राजवंशी , पी पी यादव ,डॉ श्याम मोहन पांडे मौजूद रहे। मतदाता जागरूकता रंगोली बनाने वाली छात्राओं में ध्वनि कटियार, नेहा कटियार, माण्डवी यादव, कामिनी सिंह चैहान शानदार मतदाता जागरूकता की रंगोली बनाकर सभी का मनमोह लिया इस मौके पर मतदाता डिस्टिक कोऑर्डिनेटर रजत गुप्ता सहित राजकीय महाविद्यालय के अध्यापक गण विद्यार्थियों में दशरथ, अंकित, मोहित, सत्येंद्र, कीर्ति कमल, विभा, अनम, लाएवा नूर सहित कालेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।