Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मैथा तहसील क्षेत्र में लोगों को कंबल वितरित किए गये

मैथा तहसील क्षेत्र में लोगों को कंबल वितरित किए गये

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। मैथा तहसील में भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला, उपजिलाधिकारी मैथा राम शिरोमणि, शिवली नगर पंचायत अध्यक्ष अवधेश कुमार शुक्ला मुन्नू की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र के करीब चार सैकड़ा लोगों को कंबल वितरित किए गये। कंबल पाकर ठंड से जूझ रहे लोगों के चेहरे खिल उठे। इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड एवं पहाड़ी इलाकों से आ रही बर्फीली हवाओं ने आम जनमानस को हिला कर रख दिया है। ऐसी विषम परिस्थिति से साधन संपन्न लोग तो किसी तरह से अपने आप को बचा रहे हैं लेकिन गरीब तबके के लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। कड़ाके की ठंड उनके सामने मौत बनकर नाच रही है। गरीबों का दिन तो अलाव आदि के सहारे कट जाता है लेकिन रात गुजारना उनके लिए मुसीबत साबित हो रहा है। ऐसे लोगों को ठंड से बचाने के लिए प्रशासन ने हर स्तर से प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जरूरत के समय कंबल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। कंबल वितरित करते हुए शिवली चेयरमैन ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई कार्य नहीं है। समाज के गरीब तबके के लोगों कि मदद करना हर इंसान का कर्तव्य है। दीन दुखियों की सेवा करने से इंसान को प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त होता है गरीबों मजलूमों एवं असहायों की सेवा करना एवं उनके सुख दुख में शामिल होना ही सच्ची मानवता है। कंबल वितरण के दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार रामशकर, वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, कुलदीप त्रिवेदी, लायर्स एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया, राम प्रताप सिंह चौहान, अंकित सिंह चंदेल, युवा भाजपा नेता मोहित कुमार अवस्थी चारू, रमा रमण श्रीवास्तव, संजय सिंह, टीटू शुक्ला, रामजी मिश्रा, अनुभव मिश्रा, विवेक द्विवेदी, श्याम मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।