Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सपा, बसपा, कांग्रेसी पार्टियां सब परेशान हमें फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना- मनोहर लाल कोरी

सपा, बसपा, कांग्रेसी पार्टियां सब परेशान हमें फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना- मनोहर लाल कोरी

उरई, जन सामना ब्यूरो। रविवार को भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र का प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन उरई जालौन के मंडपम गेस्ट हाउस में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक एवं पूर्व अधिकारियों का बहुत विशाल रूप में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा उपेंद्र नाथ पासवान ने की तथा मुख्य अतिथि वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल एवं राज्य मंत्री मनोहर लाल कोरी भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह एवं सभी 17 जिलों के अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंत्री मनोहर लाल कोरी ने अपने संबोधन में कहा आप हमारे उरई के प्रांगण में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं बाबा साहब के चरणों में नमन करते हुए सम्मेलन में मंचासीन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सभी के चरणों में शीश नमन करता हूं। हमारे देश के अंदर जो 70 सालों से चल रहा है हमारे देश के प्रधानमंत्री ने कितनी योजनाएं दी है कि अभी तक हमारे परम पूज्य स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी के आदेशानुसार जो कार्य किए हैं जो परेशानियां होती थी अब नहीं होती है एवं सपा, बसपा, कांग्रेसी पार्टियां अब परेशान हो गई है। दूसरी बार मोदी जी आ गए तो हम सब का सूपड़ा साफ हो सकता है हमें फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। गरीबों के लिए आवास योजना, शौचालय, सड़क, गांव का विकास करके भारत को पूरी तरह दुनिया में चमकाने का काम किया है। इसलिए भारतीय जनता पार्टी को जिताना है मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना है मोदी आज जो भी है। बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की वजह से है जो आज भारत के सम्मानित प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा कि मोदी ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है। गठबंधन कर के सारे दल देश को दलदल कर देंगे जो भरा खजाना है मोदी ने वह सब मिलकर खाली कर देंगे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र वर्मा ने किया, उक्त कार्यक्रम में मोहनलाल साहसी, एड० नरेश कठेरिया, आशा वाल्मीकि, यीशु कठेरिया, सुंदरलाल वर्मा, विजय, मधुपिया, लाला डोरी, एड०विनीत सोनकर, सुरेंद्रकुमार, रवि शंकर हवेलकर, जय नारायन कुरील, दिनेश, सुदर्शन, आनंद वर्मा आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।