Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नीलीक्रान्ति योजनान्तर्गत तालाबों में करायें सुधार

नीलीक्रान्ति योजनान्तर्गत तालाबों में करायें सुधार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में नीलीक्रान्ति योजनान्तर्गत ग्राम अंगुरी पोस्ट गौरीकरन विकास खण्ड अमरौधा तहसील भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात निवासी संतोष कुमार पुत्र छोटेलाल व विकास नगर सिकन्दरा विकास खण्ड राजपुर तहसील सिकन्दरा निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मूंगालाल के तालाब सुधार एवं निवेश हेतु चयन कर प्रस्ताव स्वीकृत हेतु उच्चाधिकारियों को भेजी गयी है। उप निदेशक मत्स्य कानपुर मण्डल कानपुर द्वारा लाभार्थियों से 60 प्रतिशत सुधार कराने का निर्देश दिया गया है। उक्त के क्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा. रणजीत सिंह ने निर्देश दिये है कि अपने अपने तालाबों का सुधार प्लान स्टीमेट के अनुसार अपने अंश से 60 प्रतिशत कार्य कराकर कार्य से पहले कार्य प्रारम्भ व 60 प्रतिशत कार्य कराने के बाद का फोटोग्राफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय को एक सप्ताह में उपलब्ध कराना सुनिश्ति करें ताकि शीघ्र परियोजना अंश की धनराशि का भुगतान कराया जा सके।