Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सभासद ने बांटे गरीबों को कम्बल

सभासद ने बांटे गरीबों को कम्बल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका द्वारा गरीबों एवं असहायों को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न वार्डो में बांटे जा रहे कंबलों के वितरण के क्रम में वार्ड 26 में कंबलों का वितरण किया गया। वार्ड सभासद पवन गुप्ता ने रूई की मंडी स्थित कन्हैयाजी के मंदिर परिसर में गरीबों को कंबल बांटे।
इस अवसर पर पालिका के सभासदों एवं वार्ड के गणमान्य नागरिकों का पीत वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया। वार्ड सभासद पवन गुप्ता ने उपस्थित लोगों से वार्ड के समुचित विकास का वादा किया। कम्बल वितरण में सभासद प्रमोद शर्मा, सभासद श्रीभगवान, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर, सभासद प्रतिनिधि हरप्रसाद माहौर, देवेश कौशिक, लकी शर्मा, चेतन शर्मा, गोपाल वाष्र्णेय, महेश चंद्र वाष्र्णेय, भगवानदास, रमेशचंद्र बह्मचारी, प्रवीण आदि मौजूद थे।