Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्य को युद्ध स्तर पर अधिकारी करें पूर्ण: डीएम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के कार्य को युद्ध स्तर पर अधिकारी करें पूर्ण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण में पारदर्शी किसान पोर्टल में रजिस्टर्ड पात्र किसानों से भराये गये घोषणा पत्र के अनुसार डाटा फीडिंग में जनपद कानपुर देहात प्रदेश में 40वें स्थान पाये जाने पर जिलाधिकारी ने इस कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों से नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारी, कर्मचारी को युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि इस योजना से छोटे गरीब व असहाय किसानों को लाभांवित कराये जाने हेतु विशेष प्रयास करें। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए जल्द ही लागू की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों का डाटा सरकार द्वारा मांगा गया है जिसमें जनपद कानपुर देहात की रैकिंग प्रदेश में खराब पाई गई है। लापरवाही से नाराज डीएम ने उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, सभी एसडीएम आदि निर्देश दिये है कि कलेक्ट्रेट सभागार, एनआईसी व सभी तहसीलों में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के डाटा फीडिंग को तेजी से पूर्ण कराये। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को गोरखपुर से प्रथम किस्त की धनराशि सम्बन्धित किसानों के खाते में प्रधानमंत्री जी द्वारा बटन दबाकर हस्तानान्तरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद में अभी 3 लाख 70 हजार 65 किसानों का पंजीकरण होना है और अभी बहुत पात्र लाभार्थी होंगे जिनको इस योजना से लाभांवित किया जायेगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने राजस्व व विकास आदि विभागों के अधिकारियों से अपेक्षा की कि जिन किसानों का बैंक खाता नहीं खुला है और आधार कार्ड भी नहीं है। उनके खाते प्रधानमंत्री जनधन योजना में खोले जायें तथा आधार कार्ड भी उनके बनवायें जायें। इसके लिए हम सभी को मिलकर विशेष प्रयास कर के पात्र किसानों का खाता खोला जाय तथा उनके आधार कार्ड भी बनवायें जाय। उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण का कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता किसी स्तर पर न बरती जाय। वहीं उप निदेशक कृषि विनोद कुमार व जिला उद्यान अधिकारी रविचन्द्र जैसवाल ने कलेक्टेªट में किये जा रहे डाटा फीडिंग में लगे कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कि लगभग अपनी पाली में करीब 1 हजार डाटा को फीड करे जिससे कि समय से डाटा फीडिंग हो जाये। इस मौके पर अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।