Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » थमता नजर नहीं आ रहा, शिवली कोतवाली क्षेत्र में चोरी होने का सिलसिला

थमता नजर नहीं आ रहा, शिवली कोतवाली क्षेत्र में चोरी होने का सिलसिला

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पिछले कई दिनों से कोतवाली क्षेत्र में कस्बा शिवली समेत अलग अलग गांवो में हुई चोरी की घटनाओं से क्षेत्र की जनता के बीच हड़कंप मच गया है। शुक्रवार की रात भाऊपुर बाजार में चोरों द्वारा दो ज्वैलर्स की दुकानों समेत एक साथ चार दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपए की नगदी एवं सामान पार करने के बाद शनिवार रात मरहमताबाद गांव में एक घर का ताला तोड़कर कमरे में अंदर रखे बक्से से तीन लाख रुपए नगद समेत लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर पार कर दिए। रविवार सुबह चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही शिवली पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना के बाबत पीड़ित लोगों से पूछताछ कर छानबीन की। गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
इन दिनों शिवली कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ होकर चोर लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते चले जा रहे हैं और शिवली पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। बेखौफ चोरों के कहर से एक ओर जहां कई लोगों को लाखों रुपए की चपत लग चुकी है वहीं दूसरी ओर क्षेत्र की जनता के बीच दहशत व्याप्त हो गई है। जनता का पुलिस के ऊपर से विश्वास उठने लगा है। अभी पांच दिन पूर्व शिवली कस्बे में दवा व्यापारी सुनील कुमार मिश्रा के घर पर धावा बोलकर चोरों ने जहां साढे तीन लाख रुपए नगद एवं लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए थे वहीं बीते शुक्रवार की रात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर बाजार में एक साथ चार दुकानों के शटर तोड़कर हजारों रुपए की नगदी एवं सामान पार कर दिया। भाऊपुर स्थित भौंती निवासी अभय सोनी की दुकान खुशबू ज्वैलर्स के शटर को तोड़कर चोरों ने दो हजार रुपए नगद एक जोड़ी सोने की झुमकी, पायल, कमर पेटी एवं तीन सौ ग्राम चांदी की अंगूठी आदि सामान पार कर दिया इसके बाद चोरों ने शास्त्री नगर कानपुर निवासी सोनू गुप्ता की दुकान सोनू ज्वैलर्स में धावा बोलकर उसके अंदर रखी तीन सौ ग्राम चांदी की कटन चोरी कर ली। ज्वैलरी की दो दुकानों में चोरी करने के बाद चोरों ने पास में ही स्थित थाना सचेंडी के कटरा गांव निवासी श्याम सिंह की अंग्रेजी शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया और उसके शटर को भी तोड़ कर गोलक में रखें बिक्री के 55 हजार 3 सौ 30 रुपए तथा शराब की 14 हाफ एवं 12 क्वार्टर पार कर दिए। इसके बाद चोरों ने सिंहपुर दिवनी गांव निवासी धीरेंद्र दीक्षित की हार्डवेयर की दुकान में धावा बोलकर 8 हजार रुपए नगदी पार कर दी। पीड़ित दुकानदारों ने उक्त चोरी की घटना की पुलिस को तहरीर भी दी है। पुलिस अभी उक्त चोरी की घटनाओं का खुलासा तो दूर सुराग भी नहीं लगा पाई कि शनिवार रात बेखौफ चोरों ने मरहमताबाद गांव में धावा बोलकर एक घर को अपना निशाना बना दिया। गांव के निवासी शिशुपाल सिंह उर्फ लेखपाल ने बताया कि वह अपने मकान का निर्माण करवा रहे हैं जिसका लेंटर पड़ने वाला है। लेंटर डलवाने की वजह से उन्होंने तीन लाख रुपए अपने कमरे के अंदर रखे बक्से में रख दिए थे। शनिवार की देर शाम खाना खाने के बाद वह सोने के लिए गांव के बाहर स्थित अपने दूसरे मकान में चले गए थे तथा यहां पर उनकी वृद्ध मां शांती देवी तथा बच्चे सो रहे थे रात को अज्ञात चोरों ने कमरे के ताले को तोड़कर उसके अंदर रखे बक्से से रुपए तथा सोने का एक हार एक चैन, एक जोड़ी झुमकी, सोने की तीन अंगूठी, तीन जोड़ी पायल चांदी की, एक कमर पेटी तथा चांदी के 25 पुराने सिक्के चोरी कर दिए हैं। शिशुपाल सिंह ने चोरी की घटना की तहरीर पुलिस को दी है। शिवली कोतवाल चंद्र शेखर द्विवेदी ने इस बारे में बताया कि चोरी की सभी घटनाओं की छानबीन की जा रही है जल्द ही सभी घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।