Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रायपुर मटेरा गाँव में सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीणों में खुशी

रायपुर मटेरा गाँव में सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीणों में खुशी

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद क्षेत्र में रायपुर मटेरा एवं बैरागरा, बटरवरा एवं अन्य 5 से 6 गाँव के ग्रामीणों को अब रसूलाबाद घूम के चक्कर लगाकर नहीं जाना पड़ेगा। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सूरज ठाकुर के द्वारा आज सोमवार को क्षेत्र में 29वीं सड़क रायपुर मटेरा गाँव में निर्माण कार्य का पूजन करा कर शुरू कराया। ग्रामीणों ने सड़क बनने से खुशी जाहिर करते हुए बताया कि सड़क बन जाने से कच्चे रास्ते से मुक्ति मिल जायेगी और बारिश के समय में यह रास्ता बिल्कुल खराब हो जाता है। बारिश का पानी भर जाने से कीचड़ हो जाने के कारण निकल पाना दूभर हो जाता है। अब ग्रामीणों को रसूलाबाद जाने के लिए 07 किमो. का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, सड़क बन जाने के बाद रसूलाबाद जाने का रास्ता 03 किमो. ही हो जायेगा। जिससे ग्रामीणों को आना-जाना सुलभ हो जायेगा।
इस मौके पर राम नरेश सिंह ने बताया रायपुर मटेरा गाँव में ही जमदग्नि आश्रम है, कहा जाता है कि यहां पर परशुराम जी का जन्म स्थली भी है। इसके साथ ही जमदग्नि आश्रम में रसूलाबाद क्षेत्र में शिवरात्रि के पर्व पर सबसे बड़ा मेला का आयोजन किया जाता है। सड़क बन जाने से रसूलाबाद से श्रद्धालुओं को आने में आने वाली दिक्कतें खत्म हो जायेगी।
इस मौके पर गुड्डू सिंह, अमित सिंह, राजनारायण नेता, रोहित दिवाकर, गोलू सिंह, अमित राजपूत, हरिगोपाल आदि लोग मौजूद रहे।