Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आतंकियों और पाक पीएम के पुतले को रस्सी से बांधकर बच्चों ने निकाली रैली

आतंकियों और पाक पीएम के पुतले को रस्सी से बांधकर बच्चों ने निकाली रैली

रस्सी से बांधकर जगह-जगह पाक प्रधानमंत्री को घुमाया
भारतीय वायु सेना की हवाई कार्रवाई पर बच्चें भी गौर्वान्वित
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को अभी भी हिंदुस्तानी भुला नहीं पा रहे है। अपने वीर सैनिकों के खोने का दुख के साथ ही हर भारतीय गर्व भी महसूस कर रहा है पर पाकिस्तनी आतंकियों के इस कायराना हरकत से लोगों मंे बदले की भावना साफ दिखाई दे रही है।
जिसके चलते आज प्रकाश विद्या मंदिर फज़लगंज के बच्चों ने पुलवामा हमले का विरोध किया और श्रद्धांजलि देने के साथ ही आतंकी सरगना अज़हर मसूद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और चीन के प्रधानमंत्री के मुखौटे लगाकर उनको रस्सी से बांधकर फजलगंज क्षेत्र में घुमाया गया। यह देखकर राहगीरों ने भी रैली में हिस्सा लिया। मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना की पीओके में हवाई कार्रवाई में जिस तरह आतंकियों के ठिकाने और आतंकी को मार गिराये गये है उससे सभी लोगों के साथ ही बच्चें भी गर्व महसूस कर रहे है और बच्चों ने कहा कि खुद भी वो आगे चलकर भारत मां की सेवा करना चाहते है और सेना में भर्ती होकर आतंकियों का सफाया करेंगे।
रैली में प्रधानाचार्य सीपी चौहान, प्रबंधक कैप्टन आरएस तिवारी, देवेंद्र तिवारी, रानी तिवारी, मंजू, निखिल आदि लौग मौजूद रहे।