Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद की पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुई चयनित

जनपद की पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुई चयनित

रायबरेली, सलमान चिश्ती। जनपद में पूर्व में तैनात रही व वर्तामान में कानपुर देहात में तैनात जिलापूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में 10वीं रैंक व डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होने पर जनपद रायबरेली व कानपुर देहात दोनो का गौरव बढ़ाया है। अंशिका के पिता अरूण कुमार भी पीसीएस अधिकारी रहे है। व एडीएम पद से सेवा निवृत्त हो चुके है। वर्ष 2015 में जिला पूर्ति अधिकारी के पद पर सफल रही है। नौकरी के साथ-साथ पढ़ाई भी करती रही है। सफलता का श्रेय उन्होंने करूणा के सागर महामानव गौतम बुद्ध, कानुपर देहात के निवासी देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व अपने माता-पिता के साथ सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से प्राप्त उ0प्र0 संदेश, वार्षिकी आदि को दिया है जो उन्हें लगातार पढ़ाई करने के साथ ही आगे बढ़ने के साथ ही प्रेरित करती रही है। डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होने पर जनपद रायबरेली में पूर्व में वर्तमान में कानपुर देहात में तैनात जिला पूर्ति अधिकारी पद पर अंशिका दीक्षित सरल व सहज स्वभाव की है। जिसपर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, जिला पूर्ति कार्यालय स्टाफ व जनपद के अनेक कोटेदारों प्रेस प्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए अंशिका दीक्षित को हार्दिक बधाई देकर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की है।