Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जनपद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें और बेहतर की जाये: एडीएम

जनपद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें और बेहतर की जाये: एडीएम

10 मार्च से पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान प्रभावी ढ़ंग से चलाया जायेः एडीएम प्रशासन 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में जनपदीय  स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी, जिसमें वित्तीय प्रगति समीक्षा जननी सुरक्षा योजना मात्र मृत्यु समीक्षा, आशा भुगतान, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री वन्दना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय कार्यक्रम आदि की प्रगति समीक्षा कर जिनकी प्रगति संतोष जनक नही रही, सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी/चिकित्साधीक्षक को अपर जिलाधिकारी ने यथाशीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने पल्स प्रतिरक्षण अभियान जनपद में प्रभावी ढ़ंग से चलाकर 05 वर्ष तक प्रत्येक बच्चे को पोलियों खुराक दिये जाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। अपर जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान बी.सी.पी.एम.एम.आई.एस., राष्ट्रीय कार्यक्रम को आम जन तक पहुंचाने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों, प्रभारी चिकित्साधिकारी/चिकित्साधीक्षकों को दिये। उन्होंने परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित एमओआईसी को निर्देशित किया कि इसमें प्रगति लायें। उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों की सर्जरी सम्बन्धी सूची उन्हें उपलब्ध करायें और जहां दिक्कत आ रही हो उन्हें अवगत करायें। जिसे तत्काल कराया जाये। उन्होंने प्राप्त बाउचरों का भुगतान किये जाने का निर्देशित सम्बन्धित को दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह  को निर्देशित किया कि जनपद में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवायें और बेहतर की जायें और अपर जिलाधिकारी ने सभी डॉक्टरों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्रों पर इलाज सही से किया जाए अगर कोई लापरवाही की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पोस्टमार्टम सही तरीके से की जाए कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया ही पल्स पोलिया अभियान में बच्चों की रैली व और कोई सहायता हो तो शीघ्र कराएं गरीबों को विभिन्न योजनाओं का लाभ ससमय मिले। उन्होंने नियमित टीकाकरण एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रगति लाने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बैठक में बताया कि परिवार कल्याण के कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद विश्व जन संख्या पखवाड़ा में महिलाओं द्वारा गर्भ निरोधक विधि के अन्तर्गत अन्तरा इंजेक्शन का प्रयोग करें। उपरोक्त बैठक के पश्चात् पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 10 मार्च से 15 मार्च 2019 के संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक में अपर जिलाधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी ने गत अभियान मोबीलाइजेशन से सम्बन्धित बिन्दुओं बूथ कवरेज बढ़ाये जाने हेतु अन्य विभागों द्वारा की गयी तैयारी एवं रणनीति, स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग व धर्मगुरूओं उद्बोधन सहित रैली के आयोजन के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में पल्स पोलियो अभियान को प्रभावी ढ़ंग से चलाया जाय और 0 से 05 वर्ष तक शतप्रतिशत बच्चों को पालियो की खुराक पिलायी जाय। उन्होंने निर्देशित किया कि इस अभियान में जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगायी गयी है उनकी उपस्थिति सुनिश्चित की जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि पल्स पोलियो प्रतिरक्षण एनआईडी अभियान के तहत कुल जनसंख्या 2003793, लक्षित बच्चों की संख्या 271443, लक्षित घर 339030, कुल कार्यकारी यूनिट 10, बूथें की संख्या/ट्रांजिट बूथ 875, ट्रांजिट टीम 27, मोबाइल टीम 33, कुल पर्यवेक्षक 192, बूथ वैक्सीनेटर 1750, हाउस टू हाउस वैक्सीनेटर 1260, ईट भट्ठो की संख्या/कुल एचआरजी 237/472 है।  बैठक में जिला स्तरीय सलाकार की बैठक में सोशल एकाउन्ट विलिटी इन्टरवेशन प्रोजेक्ट के द्वारा जनपद में चल रही स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण की चर्चा की गयी।  इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 हीरा सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश यादव, डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बीपी सिंह, डीआईओएस जिला समन्वयक सत्यनारायण कटियार, एसएमओ डब्लूएचओ डा0 आर राज कृष्णन, डा0 एपी वर्मा, जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डा0 एमके जतारया, डीएलओ डा0 फतेहबहादुर, चिकित्सा संबंधित अधिकारी व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।