Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अवकाश होने से नहीं हुए नामांकन

अवकाश होने से नहीं हुए नामांकन

नामांकन के लिए सोमवार व मंगलवार का दिन शेष
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लोकसभा चुनावों में द्वितीय चरण के नामांकन प्रक्रिया 19 मार्च से शुरू हो जाने के साथ ही 26 मार्च को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है लेकिन आज अवकाश होने की वजह से न तो नामांकन पत्र बिक सके और न ही भरे जा सके तथा कल भी रविवार को अवकाश रहेगा।
चुनाव आयोग द्वारा द्वितीय चरण के प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रक्रिया भरने की 19 मार्च से 26 मार्च तक घोषित की गई है और आज लोक अवकाश माह का चैथा शनिवार होने पर अवकाश रहा जबकि कल रविवार होने पर भी अवकाश रहेगा और आज न नामांकन पत्रों की बिक्री हो सकी और न ही नामांकन पत्र जमा हो सके तथा प्रत्याशियों के पास अब सोमवार व मंगलवार के दो ही दिन है जिनमें प्रत्याशियों को अपने नामांकन खरीदने व भरकर जमा करने होंगे। साथ ही अन्य प्रक्रियायें पूर्ण करनी होंगी।