Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंग ने दुकानदार से की मारपीट

दबंग ने दुकानदार से की मारपीट

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कस्बे के मूसा नगर रोड स्थित राज महल गेस्ट हाउस के पास आज दोपहर दबंग ने सामान लेने गए दुकानदार से मारपीट की हमले से बच कर भागे पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला जवाहर नगर पश्चिमी निवासी अला बहादुर के पुत्र शकील ने स्थानीय पुलिस को बताया कि पीड़ित मूसा नगर रोड स्थित ठेले में एक छोटी सी पान की दुकान लगाकर जीवन यापन कर रहा है। आज दोपहर वह राज महल गेस्ट हाउस के पास भूरा की दुकान से सामान लेने गया था। उसी समय एक शराब में धुत युवक ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी विरोध पर उक्त व्यक्ति हमलावर हो गया और उसने मोटरसाइकिल प्रार्थी पर चढ़ाने की कोशिश की किसी तरह जान बचाकर भागे शकील ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय व सुरक्षा की गुहार लगाई है। कस्बे में आए दिन दबंगों द्वारा की जा रही मारपीट से आम लोगों में दहशत का माहौल है।