Wednesday, May 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सासनी में उर्स 31 मार्च सेसासनी में उर्स 31 मार्च से

सासनी में उर्स 31 मार्च सेसासनी में उर्स 31 मार्च से

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। सासनी-नानऊ मार्ग स्थित सुल्तान आफरी हजरत ख्वाजा हाफिज अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली का 23 वां उर्स 31 मार्च दिन इतवार से शुरू किया जायेगा। जिसमें लाखों की संख्या में अकीकतमंद अमन-ओ-चैन की दुआ करेंगे। यह जानकारी देते हुए सज्जादा गद्दी नशीन अलहाज हजरत ख्वाजा सूफी इरशाद हसन शाह बिलाली ने बताया कि उर्स की शुरूआत सरकारी चादर के साथ की जाएगी। तीन रोज चलने वाले उर्स में दूर दराज शहरों से आए कब्बाल बाबा की शान में कब्बालियां पेश करते हुए मुल्क और कौम की सलामती की दुआ करेंगे। मंलंग बाबा भी अपना डेरा जमाकर लोगों के दुखों को दूर करने के लिए दुआ करेंगे।