Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजपा प्रत्याशी ने जनसम्पर्क में जनता को बताया योजनाओं का लाभ

भाजपा प्रत्याशी ने जनसम्पर्क में जनता को बताया योजनाओं का लाभ

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर द्वारा आज सानी क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क कर वोट मांगे गये।
भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी/इगलास विधायक राजवीर सिंह ने सासनी नगर, सठिया, हर्दपुर, छोंडा, नगला गढू, बसगोई, मोहरिया, अलीपुर, जिहोवा, लढोटा, जसराना, बिघेपुर, भीमनगरिया, नहलोई, देदामई, सिंर्घर, सांदलपुर, सहजपुर, सुसायत खुर्द, सुसायत कला, समामई आदि गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के समय भाजपा प्रत्याशी का जगह-जगह फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। गांव के लोगों के उत्साह को देखते हुए दूने जोश के साथ कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मोदी मोदी के नारे लगाये। जनसंपर्क में भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र व प्रदेश सरकार की नीति रीति व योजनाओं को जनता को मिले फायदों को बता रहे थे।
जब कार्यकर्ता छोटे सीमित किसानों के खाते में दो हजार रूपये के बारे में, गैस, ऑन लाइन गैस बुकिंग प्रधान मंत्री जन धन योजना, मोबाइल से पैसे ट्रॉसफर करना, गेहूँ उत्पादन बढ़ाने के लिए रूपये 3260 प्रति कुन्तल वाला गेहूँ बीज केवल रूपये 1320 प्रति कुन्तल में मिलेगा, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 91 लाख महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने आदि के बारे में बताया।
जनसम्पर्क में सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पूर्व विधायक देवकीनंदन कोरी, लोकसभा प्रभारी सत्यपाल सिंह मदनावत, राजपाल सिंह दिसवार, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, पूर्व चेयरमैन पति भगवती प्रसाद कुशवाहा, लोकसभा प्रत्याशी जनसंपर्क प्रमुख लवकुश शर्मा, सतेन्द्र सिंह, प्रेमपाल सिंह सोलंकी, राजकुमार शर्मा, कोमल सिंह तोमर, कुँवर कन्हैया सिंह तोमर, अविनाश तिवारी, आदेश पाठक, शंकरलाल शर्मा, सचिन उपाध्याय, ज्ञानेंद्र शर्मा, विक्रम सिंह जादौन, धु्रव शर्मा, दिनेश प्रधान तोमर, देवन्द्र शर्मा आदि शामिल थे।