Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आॅपन यूनिट स्काउट-गाइड ने निकाली रैली

आॅपन यूनिट स्काउट-गाइड ने निकाली रैली

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आॅपन यूनिट स्काउट-गाइड शिकोहाबाद के यूनिट प्रभारी कोमल सिंह (जिला स्काउट शिक्षक) के निर्देशन में मतदाता जागरूक रैली निकाली गयी। यह रैली आॅपन यूनिट कार्यालय एके महाविद्यालय से रेलवे स्टेशन, बेकारशखा, माधौगंज तथा नगर शिकोहाबाद में स्लोगन की पटिकायें एवं जोर जोर नारे लगाते हुये भ्रमण किया गया। उक्त रैली को सभी लोगों ने सराहा। रैली में मेरे भइयाॅ मेरी बहिना, वोट डालने जरूर जाना। पहले करेंगे मतदान, फिर करेगे जलपान। करें राष्ट्र का जो उत्थान, हम करेंगे उसी का मतदान। चयन करो भई चयन करो, अच्छे नेता का चयन करो। आज की जनता देश की शान, उठो जागो करो मतदान आदि नारे लगाकर जागरूक किया जा रहा था। इस रैली में श्रीमती कृष्णा यादव व कौशल्या यादव (गाइड कैप्टन), डा. जगदीश यादव, डा. गिर्राज यादव आदि के संग एके महाविद्यालय का विशेष सहयोग रहा।