Friday, May 16, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिवली कोतवाली से सौ कदम के फासले पर परचून की दुकान से चोरी

शिवली कोतवाली से सौ कदम के फासले पर परचून की दुकान से चोरी

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार सविता। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने शिवली कोतवाली से करीब सौ कदम के फासले पर स्थित एक परचून की दुकान को निशाना बना शटर तोड़ ₹20000 की रेजगारी तथा सामान चोरी कर ले गए सुबह टूटा शटर देख दुकान मालिक अवाक रह गया तहरीर मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की है।
नगर पंचायत शिवली के शिवाजी नगर मोहल्ला निवासी आशीष ओमर पुत्र कृष्ण नारायण ओमर शिवली कोतवाली से करीब सौ कदम के फासले पर शिवली कल्याणपुर मार्ग पर परचून की दुकान की है बुधवार की रात करीब 10ः00 पर दिन के बाद दुकान बंद करके घर चला गया था जहां परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सो गया था सुबह करीब 6ः00 बजे दुकान पर पहुंचा तो शटर टूटा देख दंग रह गया। आशीष ने बताया करीब ₹20000 की रेंज गारी रखी थी जिसे चोर ले गए तथा कुछ कीमती सामान भी चोरी कर ले गए हैं। इस बारे में शिवली चौकी प्रभारी रुपेश कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली है चोरों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।