Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एसेण्ट स्कूल ने फहराया परचम

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एसेण्ट स्कूल ने फहराया परचम

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। आज सी बी एस ई बोर्ड द्वारा घोषित इंटरमीडिएट के परीक्षा फल में एसेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया गया है। गुरुवार को सीबीएसई बोर्ड के द्वारा इंटरमीडिएट के परीक्षा फल का परिणाम घोषित हुआ जिसमें घाटमपुर के जहानाबाद रोड स्थित विद्यालय एसेंट पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम 97% आने से विद्यालय परिवार व अभिभावकों में खुशी की लहर है। विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, सचिव संदीप वर्मा ने बताया कि विद्यालय के छात्र अंकित यादव ने 88%, श्रेया गुप्ता 87%, श्रेया सचान 86%, रितेश यादव 85%, रिषभ प्रजापति 84%, आदित्य वर्मा 83%, प्रलभ पटेल 83%, अंकुश पाल 82%, अमन सचान 81%, प्रतिशत ने उच्च परिणाम लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। और अपने माता-पिता के साथ अपने गुरुजनों की कसौटी पर भी खरे उतरे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन रमेश वर्मा, सचिव संदीप बर्मा, निदेशक मुकेश कुमार माथुर और प्रधानाचार्य अतुल सक्सेना ने सभी विद्यार्थियों व उनके परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह हर परीक्षा में अच्छे उत्कृष्ट परिणाम लाने और माता पिता के विश्वास रूपी स्वप्न को पूरा करने के लिए प्रेरित किया, और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान मौजूद समस्त अध्यापक अध्यापिकाओ का भी बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए धन्यवाद अदा किया गया।