Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अक्षय तृतीया पर आयोजित हो बाल विवाह रोकने हेतु कार्यक्रम

अक्षय तृतीया पर आयोजित हो बाल विवाह रोकने हेतु कार्यक्रम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अक्षय तृतीया आगामी 7 मई 2019 के अवसर पर बाल विवाह रोकने हेतु कार्यक्रम आयोजित कराने हेतु जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी/प्र0 जिला प्रोबेशन अधिकारी गिरिज शंकर सरोज ने पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी समेकित बाल संरक्षण योजना, महिला कल्याण अधिकारी महिला शक्ति केन्द्र, सुगमकर्ता 181 महिला हेल्पलाइन आदि को जनपद एवं ग्राम्य पंचायत स्तर पर जन कल्याण जागरूकता कार्यक्रम क्षेत्र में कराये तथा कार्य कर रहे क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित कराये जाये एवं बाल विवाह रोकने के लिए अन्य प्रभावी प्रयासों को भी समाहित करते हुए कार्यक्रम करायें।