Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानक से अधिक वसूल रहे आधार कार्ड केन्द्र

मानक से अधिक वसूल रहे आधार कार्ड केन्द्र

ग्रामीणों ने किया हंगामा, बैंक कर्मियों के हस्तक्षेप से मामला हुआ शांत
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। आधार कार्ड सेंटर संचालक लोगों से मनमानी वसूली कर रहे है, लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनकी जेबों पर सीधा डाका डाला जा रहा है। इससे आधार कार्ड करैक्शन कराने वालों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण बैंक में लोगों ने हंगामा किया। जिसे बैंक कर्मियों द्वारा समझाने पर मामला शांत हुआ। बता दें कि पिछले कई वर्षों से यूआईडीएआई द्वारा प्राईवेट संस्थाओं से आधार बनाने और करैक्शन करने का काम छीनकर अब पोस्ट ऑफिस और बैंक में आधार का काम कराना शुरू कर दिया है। बता दें कि जिस वक्त आधार कार्ड बनाने का कार्र जोरों पर चला था उस वक्त आधार ऑपरेटरों ने कई खामियां छोड दी थी। जिसके कारण लोगों के सामने अपने आधार कार्ड में त्रुटियों को ठीक कराना जरूरी हो गया। कस्बा के पोस्ट ऑफिस और श्रेयस ग्रामीण बैंक में  आधार का काम चल रहा है, यहां लोग अपने आधार कार्ड में त्रृटियों को ठीक कराने जाते है। पोस्ट ऑफिस में आधार सेंटर का संचालन कर रहे संचालक का सेंटर किसी कारणवश यदि बंद हो तो लोगों को मजबूरन ग्रामीण बैंक में जाना होता है। ग्रामीण बैंक में बैठा आधार केन्द्र संचालक लोगों से मनमानी वसूली कर रहा है। लोगों की शिकायत है कि आधार कार्ड बनाए जाने को लेकर पचास रूपये की एक रसीद बैंक द्वारा काटी जा रही है। यह पचास रूपये सीधे यूआईडीएआई के लिए जा रहा है। इसके अलावा आधार बना रहे ऑपरेटर और सुपरवाईजर द्वारा लोगों से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, पता, या वाॅयोमैट्रिक पास करने के नाम पर एक सौ रूपये से दो सौ रूपये तक वसूले जा रहे है। आरोप है कि आधार केन्द्र संचालक द्वारा लोगों को आधार से जुडी कागजी कार्रवाई के लिए भी परेशान किया जा रहा हैं। सोमवार को लोगों ने केेन्द्रसंचालक द्वारा तय राशि से अधिक रूपये मांगने पर उवाल आ गया और हंगामा खडा कर दिया। एक साथ बैंक में मचे शोरगुल को सुनकर बैंक कर्मी आ गये, जिन्होंने लोगों को समझाबुझाकर शांत किया और आधार सेंटर संचालक को तय राशि से अधिक रूपये न लेने की हिदायत दी। तब जाकर मामला शांत हुआ।