Monday, May 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पर्व पर चढ़दी कला कार सेवा संस्था ने प्रसाद का किया वितरण

पर्व पर चढ़दी कला कार सेवा संस्था ने प्रसाद का किया वितरण

मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। सिक्खों के गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व को देखते हुए सिख समुदाय के लोगों ने चढ़दी कला कार सेवा संस्था के तत्वधान में नगर में कई स्थानों पर राहगीरों के लिए कच्ची लस्सी शरबत व घुघनी प्रसाद का सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम तक वितरण किया। इस दौरान स्थानीय काली मंदिर के समीप रेलवे परिसर के बाहर देर तक यात्रियों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस बाबत संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने बताया कि मुगल शासन में गुरु अर्जन देव जी महाराज ने हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए विरोध किया था ,जिस पर मुगल शासकों ने श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज को गरम तवे पर बैठाकर तपती आग में जलाया गया था,जिसे देखते हुए श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज ने तेरा भाना मीठा लागे कहते हुए हिंदुत्व की रक्षा के लिए शहीद हो गए। तब से लेकर अब तक समुदाय के लोगों द्वारा कच्ची लस्सी व घुघनी का प्रसाद शहीदी गुरु पर्व मनाते हुए वितरित किए जाने की प्रथा है। जिसे देखते हुए आज संस्था के लोगों ने वितरित किया। इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के सचिव मनमीत सिंह राजन, केडी सिंह, गगन सिंह, निशांत सिंह, रौनक सिंह, सिमरन सिंह, करमजीत सिंह, गोलू सरानी, रिशु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।