Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तालाबों को भरायेगा शोभन मंदिर प्रशासन

तालाबों को भरायेगा शोभन मंदिर प्रशासन

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। शिवली थानाक्षेत्र में बना शोभन मंदिर की अपनी एक अलग ही मान्यता है और लोग यहां दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते है। शहर के बाहरी हिस्से में होने के कारण यहां पहुंचने के लिए कई साधन बदलने पड़ते है फिर भी ऐसी भीषण गर्मी में यहां आने वाले श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता है। शोभन मंदिर के आस पास के तालाब का पानी सूख गया है लेकिन अब मंदिर प्रशासन ने मंदिर में बने तालाबों का फिर से कार्य शुरू किया है।
भीषण गर्मी के कारण शोभन मंदिर परिसर तथा उसके आसपास के सभी तालाब सूख चुके है। पानी से भरे तालाब मंदिर की शोभा बढाते रहे है। मंदिर प्रशासन द्वारा इन सूखे तालाबों को पुनः भरने के काम की ओर कदम बढाये गये है। कार्य तेजी से किया जा रहा है और कुछ ही दिनों में इन तालाबों में पानी भर दिया जायेगा और एक बार फिर उसमें मछलियों की कलकलाहट सुनाई पड़ने लगेगी। मंदिर प्रशासन द्वारा यहां आने वाले श्रृद्धालुओं का ध्यान रखा जाता है। मंदिर प्रशासन ने यहां काफी अच्छी सुविधायें भी दे रखी है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पीने के लिए ठंडा पानी मुहैया कराया गया है साथ ही हाथ पैर धुलने के लिए भी पानी उपलब्घ है। छायादार वृक्षों के नीचे लोग पिकनिक भी मनाते दिखायी पड़ते है। पूरा वातावरण आनन्दमय प्रतीत होता है। अच्छी पहल तो यह है कि यहां पर पानी का दुरूपयोग नहीं किया जा रहा है। जो भी पानी उपयोग के दौरान बहता है उसे तालाब में ले जाया जा रहा है। चूकिं मंदिर शहर के बाहर खासी दूरी पर है इसलिए यहां की सड़कों की हालत भी अच्छी नहीं रही है। मौजूदा समय में यहां सड़कों का भी निर्माण शुरू हो गया है। जिससे यहां के दुकानदारों और सवारी ढोने वाले वाहन चालकों में खुशी की लहर है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि मंदिर के कारण उनका परिवार पलता है। वहां प्रसाद के रूप में सामान बेंचते है और उन्हे परिवार के भरण पोषण के लिए पर्याप्त धन मिल जाता है।