Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समस्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराकर निस्तारण की कार्यवाही की जाए-डीएम

समस्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराकर निस्तारण की कार्यवाही की जाए-डीएम

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अधिकारी जनता से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराये। आज प्राप्त हुई समस्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल में दर्ज कराते हुए तत्काल उसके निस्तारण की कार्यवाही की जाए। उप जिलाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि किसी भी स्थिति में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा नही होना चाहिए, इसके लिए अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराए और भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही की जाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने घाटमपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए, इसके लिए आज ही समस्त प्राप्त शिकायतों को आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जे खाली कराए जाए। उन्होंने नगर पंचायत घाटमपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष अभियान चलाकर सफाई कराई जाए। इस बात का भी विशेष ध्यान रहे कि कही भी गन्दगी का ढेर नही होना चाहिए। पूरे गाँव में दवा का छिड़काव भी कराया जाए। समाधान दिवस जगदीश नारायण घाटमपुर निवासी ने नगर पंचायत घाटमपुर द्वारा टेक्स बढ़ाकर भेजने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने बिल का संशोधन करते हुए जमा कराने के निर्देश दिए। राम नारायण पुत्र राम लाल द्वारा अपने छोटे भाई द्वारा उनकी भूमि पर जबरन कब्जा कर भूमि भेजने की शिकायत की जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल टीम भेज कर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। राम अवतार प्रजापति सरकारी भूमि पर कब्जे की शिकायत करी जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी घाटमपुर को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त सरकारी भूमि पर कब जाना हो इस बात का लिखित प्रमाण पत्र और तत्काल चिन्हित करते हुए कब्जे खाली कराएं। कुल 88 शिकायत प्राप्त हुई जिसमे मौके पर 6 का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी अनंत देव समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।