Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रमुख सचिव ने अस्पताल व तहसील का किया औचक निरीक्षण

प्रमुख सचिव ने अस्पताल व तहसील का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। फिरोजाबाद एंव मैनपुरी नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव के रविन्द्र नायक उधोग आयोग एंव निदेशक ने शिकोहाबाद स्थित डाक बंगले में आते ही गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी के साथ ही अधिकारियों के साथ एक बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास कार्यों में तेजी लायी जाये। तत्पश्चात प्रमुख सचिव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय व तहसील का आकस्मिक निरीक्षण किया।
प्रमुख सचिव ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिससे अस्पताल प्रशासन में हडकम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव ने इमरजैन्सी मे सफाई कर रहे कर्मचारी के हाथ में दस्ताने नही होने से नाराजगी व्यक्त की। वही शौचालय में पानी को चलाकर देखा तो पानी रूक-रूककर आ रहा था वही विजली ना होने से नाराजगी व्यक्त की। उन्होने मरीजो के रैफर रजिस्टर को भी चैक किया। उसके बाद वह पुरानी विल्डिग मे पहुॅचे जहाॅ टीवी वार्ड को चैक किया। बन्द होने पर ताला तोडकर उपजिलाधिकारी को जाॅच करने के आदेश दिये। महिला वार्ड में मरीजों व तीमारदारों से बात कर व्यवस्थाओं सम्बन्धी जानकारी ली। इस दौरान मरीजों व उनके तीमारदारों ने प्रमुख सचिव को सन्तोषजनक जबाब दिया। जब सीएमओ से प्रमुख सचिव ने जिला स्वास्थ्य सूचनाधिकारी पूछा कि कौन है तो वह बताने में असमर्थ रहे। लोगो ने बताया कि यहाॅ पर 17 डाक्टरों की तैनाती है जबकि 3 डाक्टर ही आ रहे है। जिस पर उन्होने कहा कि जो डाक्टर नहीं आ रहे है उनके नाम बताये बातचीत की जायेगी कि क्यो नहीं आ रहे है। तब आगे की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जल्द ही जो अस्पताल में खामियाॅ पूरी करने के आदेश दिये। वही अस्पताल मे धनपुरा के डाक्टरो ने महिला इमरजैन्सी वार्ड पर कब्जा कर लिया है जिस पर उन्होने कहा कि इसकी जाॅच कर कार्यवाही की जायेगी। वही अस्पताल के बाद तहसील का निरीक्षण किया तत्पश्चात फिरोजाबाद के लिये रवाना हो गये। वही शिवा पर्यावरण एंव कृषि एंव महिला उत्थान सेवा समिति के सचिव रामप्रकाश गुप्ता ने ज्ञापन दिया जिसमें लिखा था कि सिरसा नदी की हालत एक गन्दे नाले जैसी हो चुकी है जिसमें सील्ट खरपतवार व जलमन्जनी ही दिखाई देती है ऐसे में नदी का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। वही रेलवे स्टेशन रोड स्थित सिरसा नदी के पास बने श्मशान घाट पर जाने वाली सडक गायब हो चुकी है। जिस पर उन्होने उपजिलाधिकारी को आदेश देते हुये जल्द ही कार्य पूर्ण करने के आदेश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, सीडीओ नेहा जैन, एसएसपी सचिन्द्र पटेल, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, उपजिलाधिकारी डा सुरेश कुमार सहित जिले के आलाधिकारी मौजूद रहे।