Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

हाथरस, नीरज चक्रपाणी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वावधान में सरस्वती इण्टर कालेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने माॅ सरस्वती के चित्र पर पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर विधिक साक्षरता शिविर का विधिवत शुभारम्भ किया। शिविर की अध्यक्षता करते हुए गौरव कुमार ने कहा कि देश में कन्याओं का लिंग अनुपात कम होना एक गम्भीर समस्या है। उन्होंने कहा कि हम सभी का पहला विद्यालय घर है और माता-पिता अध्यापक है, जिनसे हमारा घर बनता है। घरों के अन्दर जो घटना हो रही है वह हमारे ही कारण हो रही है, उसके लिये हम जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें, अच्छी शिक्षा दें और पुत्र-पुत्री में कोई भेदभाव न करें, यही परिवार समाज और राष्ट्र के लिये लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिये कानून बने है, उसके बावजूद काफी संख्या में घटनायें हो रही है, जो समाज के लिये बेहद चिन्ताजनक हैं। सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डा0 शालिनी सिंह ने कहा कि नारी सर्वशक्तिमान है, जो पुरूषों से कहीं अधिक सहनशीलता रखने में सक्षम है। आज उत्तर प्रदेश सहित देश के कई प्रांतों में कन्या लिंगानुपात काफी कम है। यदि इसी प्रकार कन्याओं का भूण में कत्ल होता रहा तो निश्चित रूप से कन्याओं का अकाल पड़ जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही बतौर जिले में भ्रूण जांच केन्द्रों पर छापेमारी की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षण जितेन्द्र कुमार मलिक ने उपस्थित प्रशिक्षु लेखपालों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कानून के बारे में जानकारी दी और कहा कि राजस्व विभाग के कार्यकलापों में लेखपालों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि पढ़ाई पर ध्यान दें और अपने आस-पास के बच्चों को पढने के लिये जागरूक करें। अभियोजन अधिकारी हरिशचन्द्र ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जो शिविर लगाये जाते है, उनका उद्देश्य जनता को कानून एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु लेखपाल सही जाॅच पड़ताल करके ईमानदारी से लोगों को न्याय दिलायें। विधिक साक्षरता शिविर का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश कुमार शर्मा ने किया। उन्होंने नालसा स्कीम 2015 के तहत कन्या भूण हत्या के बारे में विधिक जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा0 दिलीप कुमार आमोरिया, सहायक भूलेख अधिकारी लियाकत अली सहित बडी संख्या में शिक्षकगण, प्रशिक्षु लेखपाल एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। सरस्वती इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सत्यभान गुप्ता ने सीजेएम गौरव कुमार, सिविल जज वरिष्ठ प्रभाग डा0 शालिनी सिंह, डीआईओएस जेके मलिक तथा अभियोजन अधिकारी हरिशचन्द्र को बुके भेंटकर उनका स्वागत किया।