Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » टेनरियों में लगाये जा रहे माॅनीटरिंग सिस्टम

टेनरियों में लगाये जा रहे माॅनीटरिंग सिस्टम

कार्यदायी कम्पनी पर लापरवाही का लगाया गया आरोप
कानपुर, कमल मिश्रा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पूर्व में टेनिरयों में आॅनलाइन एफ्लुएंट मानीटरिंग सिस्टम लगाने के निदेश दिये गये थे, लेकिन कुछ टेनरियों में अभी तक यह सिस्टम नही लग सका है जिसमें कार्यदायी कम्पनियों की लापरवाही सामने आ रही है। टेनरियों में माॅनीटरिंग सिस्टम लगाने के लिए 28 फरवरी तक का समय दिया गया था। जहां बोर्ड द्वारा सिस्टम न लगाये जाने पर टेनरियों पर कार्यवाही की तलवार लटकी है तो वही टेनरी मालिकों कहना है कि सभी टेनरियों में समय के अन्दर ही सभी टेनरियों में काम पूरा हो जाता लेकिन कम्पनी द्वारा ही कार्य वाही लापरवाही बरती गयी है। बताते चले कि टेनरियों में प्रदूषण बोड द्वारा माॅनीटरिंग सिस्टम लगाये जाने के निर्देश दिऐ गये थे तथा 28 फरवरी तक काम पूरा कराये जाने को कहा गया था। इस कार्य में ट्रेडिंग कम्पनी को सात, एक्सिस नैनौ टेक्नालाॅजी को 53, इनवायरोजोन इंडस्ट्रीज इक्वीपमंट को 54 तथा जेआके कंपनी को 88 टेनरियों में सिस्टम लागने का काम सौंपा गया था। वहीं टेनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जिन चार कम्पनियों को कार्य किये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी उसमें दो ही कम्पनियों ने अपना कार्य पूरा किया है जबकि जेआर के कम्पनी ने एडवांस भुगतान लेने के बाद भी काम पूरा नही किया, फिलहाल बात हो चुकी है और बची टेनरियों में भी काम किया जा रहा है।