Friday, April 11, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनायी गई बाबा साहब की जयंती

धूमधाम से मनायी गई बाबा साहब की जयंती

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के नगला किला में स्थित अंबेडकर पार्क पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। इस मौके पर अंबेडकर जयंती के अध्यक्ष बोंबी जाटव, नौरंगी लाल, टीटू ठेकेदार, अकरम आलम, बिल्लू, शीलेंद्र सिंह ,नीरज सभासद, कर्मवीर सिंह, दिनेश ठेकेदार आदि मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका परिषद में भी बाबा साहब की जयंती मनाई गई। जहां ईओ अवधेश कुमार ने फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये। कार्यालय अधीक्षक ह्रदय राम यादव, मुस्कान ज्योति के विपिन राय, दिनेश यादव, कुलदीप सिंह, पंकज जैन, रजनीश, नानक चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।