Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यापार मण्डल ने जताया लूट-हत्या की घटना पर आक्रोश

व्यापार मण्डल ने जताया लूट-हत्या की घटना पर आक्रोश

कहा-डीजीपी लखनऊ-प्रमुख सचिव को कराया है अवगत
व्यापारी सुरक्षा की शत-प्रतिशत गारंटी को कर रहे मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल की आवश्यक बैठक जिला कार्यालय पर प्रान्तीय अध्यक्ष वीएस गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद के मक्खनपुर में सर्राफा व्यवसाई के साथ बड़ी लूट एवं लुटेरों द्वारा सरेआम गोली मार कर हत्या करने पर गहरा आक्रोश जताते हुये दुख व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष वीएस गुप्ता ने कहा कि मक्खनपुर में हर साल दो तीन बड़ी लूट की घटना होती रही है। जिस पर पुलिस प्रशासन द्वारा लीपा पोती कर घटना का खुलासा कर दिया गया जो असुचित होता रहा है। अब चन्द दिनों पहले योगी जी की नई सरकार का गठन हुआ है। अभी भी गुंडों पर कोई अंकुश नहीं लगा है। हम सरकार एवं पुलिस प्रशासन से गंभीरतापूर्वक जोरदार मांग करते हैं कि हत्यारों को तुरंत पकड़ा जाये तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इस बात की व्यापारी वर्ग पूर्ण गारंटी चाहता है। सारी घटना एवं मांगों से डीजीपी लखनऊ एवं प्रमुख सचिव को विस्तार से अवगत कराते हुये व्यापारी सुरक्षा की शत-प्रतिशत गारंटी देने की मांग की है। बैठक में महामंत्री रीतेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष विनोद माहेश्वरी, आलोक मित्तल, वैंकट मुरवारिया, संजय गुप्ता, सुनील मक्खनपुर, जसवन्त टीटू, नीरज सिंघल, गौरव गुप्ता आदि व्यापारियों ने भाग लिया।