Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका ने चलाया संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

नगर पालिका ने चलाया संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के आवास विकास कॉलोनी में चेयरमैन एवं ईओ के नेतृत्व में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया गया। जिसके तहत मुस्कान ज्योति व नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से गलियों और पार्कों की सफाई कराई गई।
चेयरमैन मुमताज बेगम ने वार्ड के लोगों को समझाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हम सभी जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आप लोगों को भी सरकार का सहयोग करना चाहिए। अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले। घरों से निकलते समय मास्क का प्रयोग करे। वहीं ईओ अवधेश कुमार ने कहा कि नगर में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिसमें जनता का पूर्ण सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि घरों का कूड़ा कचरा नालों में ना डाले उसको रिक्शा में डालें। जिससे नगर को स्वच्छ बनाया जा सके। इस मौके पर एस आई कुलदीप सिंह, सफाई निरीक्षक दिनेश कुमार, सभासद पंचम सिंह उर्फ पंछी, मुस्कान ज्योति के सुपरवाइजर विपिन राय, प्रवीण, रामवीर, ऋतुराज, सानू, विपिन, रवि, आकाश और वार्ड के लोग अभियान में शामिल रहे।