शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ईद को लेकर नगर पालिका ने भी अपनी सारी तैयारियों को आखिरी रूप दे दिया है। नगर पालिका ईओ अवधेश कुमार ने मस्जिदों के अलावा नगर में साफ-सफाई, चूना का छिड़काव के लिए सभी तैयारियां तय समय तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। ईओ ने सभी कर्मचारियों से कहा कि एक अगस्त को सभी मस्जिदों में सुबह सात बजे तक सफाई व चूने के छिड़काव हो जाना चाहिए। जिसकी जिम्मेदारी एरिया के सफाई नायकों को सौंपी गई है। ईद के दिन नगर पालिका की ओर से पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई है। वहीं चेयरमैन पति अब्दुल वाहिद रविवार को कई मस्जिदों का दौरा किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। सफाई को देखते हुए नगर पालिका की ओर से टीम भी गठित की गई है। इसके अलावा नगर पालिका की ओर से मस्जिद वाले इलाकों में जानवरों को बंद रखने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।