Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसए ब्लड डोनेशन क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

एसए ब्लड डोनेशन क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एसए ब्लड डोनेशन क्लब के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर एक रक्तदान शिविर लक्ष्मी फाउंडेशन ब्लड बैंक सुहाग नगर में आयोजित किया गया।
रविवार को एसए ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 12 रक्त वॉलिंटियर द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। वहीं इमरजेंसी सेवाओं के लिए जररूत पड़ने 30 रक्त वॉलिंटियर्स ने रक्त परीक्षण कराया गया। इस दौरान एसए ब्लड डोनेशन क्लब के अध्यक्ष व भारतीय रेड कॉस सोसाइटी के यूथ व ब्लड संयोजक अमित गुप्ता ने कहा कि रक्तदान करने से हम एक बहुमूल्य जीवन की रक्षा कर सकते हैं। कारगिल दिवस पर रक्तदान कर किसी की खुशियों की वजह बनें मानव रक्त का कोई विकल्प नही हैं केवल मानव ही किसी जररूत मंद को रक्त दे सकता है। कोरोना संक्रमण के इस आपातकाल समय मे रक्त की आवश्यकता थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों, डायलिसिस, कैंसर मरीजों, गर्भवती महिलाओं एवं अन्य गंभीर मरीजो को हर पल हैं। रक्तदान करने वालों में अनिल गुप्ता अमीना, सतेंद्र गौरव, दीपक गुप्ता कालू, रविकान्त शंखवार, हरिओम शर्मा रग्गी, प्रशांत शर्मा, कमल अग्रवाल जैन, विशाल गुप्ता, शिवम शर्मा, मंगलेश प्रताप सिंह, मनीष सिंह, अमित गुप्ता आदि रहे। इस दौरान भारतीय रेड कॉस सोसाइटी के महासचिव विश्वमोहन कुलश्रेष्ठ, सचिव विकास पालीवाल, हरीओम शर्मा रग्गी, संजय कुशवाह, रीतेश आर्य, धर्मवीर अरोरा विकास अरवारिया आदि मौजूद रहे।