Thursday, May 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारिश ना होने के चलते युवाओं ने पानी में लोटपोट होकर लेदा मांगा

बारिश ना होने के चलते युवाओं ने पानी में लोटपोट होकर लेदा मांगा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। रसूलाबाद क्षेत्र के एक गांव में बारिश ना होने के चलते गांव के युवाओं ने जगह-जगह पानी में लोटपोट हो कर लेदा मांगा वही महिलाएं भी ढोलक पर गीत गाती नजर आई। लोगों का मानना है ऐसा करने से बारिस हो जाती है।
कोरोना काल के संकट में इस समय पूरा देश एक अदृश्य वायरस से गुजर रहा है वही उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में किसान बारिश ना होने से परेशान है और ऐसे में किसानों की हाल ही में लगाई गई धान की फसल बारिस न होने के कारण सूखने के कगार पर आ गई है। जिसको देखते हुए जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के शंकरपुर गांव में पुरानी रीति रिवाज के हिसाब से गांव की महिलाओं व युवाओं ने एक टोटका किया। गांव के सैकड़ों युवाओं ने गांव में घूम कर जगह-जगह पहले पानी डलवाया फिर उसके बाद पानी पर लोगों ने लोटपोट कर भगवान से बारिश होने की गुजारिश की वहीं युवाओं की इस करतूत की महिलाएं दर्शक बनी और उन्होंने भी युवाओं के साथ ढोलक मंजीरा बजाकर भगवान के भजन गाए और बारिश होने की गुजारिश की।गांव के बुजुर्गों का भी मानना है कि जब भी सूखा आती है तब इस तरीके से टोटके करने से इन्द्रदेव को दया आ जाती है और वह बारिश कर देते हैं जिससे किसानों की फसल सूखने से बच जाती है। क्योंकि कहा जाता है भगवान पर भरोसा रखने वाले किसान संकट के समय में अपने टोटके अंदाज में निमंत्रण देकर बारिश करने को कहते हैं और ऐसा करने से इंद्रदेव 24 घण्टे के अंदर बारिस कर देते है। यहां के लोगों का इस टोटके पर आस्था और विश्वास जुड़ा हुआ है इसको चाहे अंधविश्वास समझा जाए या हकीकत। इस मौके पर योगेन्द्र सिंह, राकेश यादव, सुष्पेंद्र सिंह, अवधेश, पुष्पेन्द्र कुमार, शिवम, सिब्बू, अनुज, राजेन्द्र, रामू, विवेक, सहित कई लोग मौजूद रहे।