Saturday, November 30, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत संविदा कर्मी का चालान काटा पुलिस को पड़ा भारी

विद्युत संविदा कर्मी का चालान काटा पुलिस को पड़ा भारी

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। पुलिस द्वारा कोतवाली चौराहे पर वाहन चेकिंग  के दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला दरोगा ने विद्युत उप केन्द्र छौड़ा पर तैनात एक संविदा कर्मी का चालान काट दिया। गुस्साए विद्युत कर्मियों ने कोतवाली की बिजली गुल कर दी। जिससे पुलिस ऑफिस और आवासों में रहे रहे परिवारीजनों में खलबली मच गई। बाद में कनेक्शन जोड दिया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान काटे गये संविदा कर्मी के चालान के बाद संविदाकर्मी अपने अफसरों से मिला और अपने वाहन के चालान काटने की बात कही। इससे विद्युत विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। विद्युत विभाग के नाराज कर्मचारियों ने पुलिस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। और कोतवाली पर बकाया बिल खंगाला तो कोतवाली पर 13 लाख 72 हजार 391 रूपये बकाया होने पर कोतवाली ऑफिस तथा आवासों की बिजली बंद कर दी। जिससे कोतवाली कर्मचारियों में खलबली मच गई। तत्काल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने विद्युत अफसरों के मिलकर कोतवाली का कनेक्शन जुडवाया तब जाकर कोतवाली में रोशनी हुई और कोतवाली के कर्मचारियों एवं अधिकारियों की जान में जान आई।
एसडीओ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस पर आवास एवं कोतवाली का करीब साढे तेरह लाख रुपए बकाया था कर्मचारियों ने गुस्सा में कनेक्शन काट दिया था जिसे बाद में जुडवा दिया है।प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कौशिक ने बताया कि एक दरोगा ने वाहन चेकिंग  के दौरान एक संविदा कर्मी का चालाना काट दिया था। जिसकी जानकारी नहीं थी। जानकारी होने पर मामला निपटा दिया गया है।