Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कार डिवाइडर से टकराई

कार डिवाइडर से टकराई

सिरसागंज/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दिल्ली से बहन को बुलाकर ला रहे भाई की कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण कार चालक एवं कार में बैठे चार लोग घायल हो गये। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है।
गांव रूदायन निवासी महेन्द्र प्रताप वशिष्ठ का भतीजा अपनी बहन को दिल्ली से लेकर सासनी आ रहा था। इसी बीच कार में गांव के दो युवक और बैठ गये। कार अपनी गति से सासनी की ओर आ रही थी। बताते हैं,कि सासनी में आते वक्त कार सामने आ रहे ,वाहन की रोशनी के कारण चालक को डिवाइडर दिखाई नहीं दिया और कार डिवाइडर पर चढ गई। इस बीच चालक एवं कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राह में चल रहे वाहन चालकों ने पुलिस केा घटना के बारे में जानकारी दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण चारों जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है।