Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चाकचौबंद व्यवस्था के बीच घरों में हुई ईद उल-अज़हा की नमाज

चाकचौबंद व्यवस्था के बीच घरों में हुई ईद उल-अज़हा की नमाज

मुस्लिम भाईयों ने अल्लाह से मांगी देश में अमन चैन के साथ कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ
फिरोजाबाद एस. के. चित्तौड़ी। कोविड-19 के चलते ईद उल अजहा की नमाज शनिवार को घरों में ही रहकर परिवार के सदस्यों के साथ अदा की गई। वहीं मुस्लिम भाईयों ने अल्लाह से देश में अमन चैन के साथ कोरोना महामारी से निजात दिलाने की दुआ की। वहीं मजिस्दों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात रहा। वहीं नगर निगम प्रशासन शुक्रवार रात से ही चाॅक-चैबंद व्यवस्था करने में जुटा रहा।
सुहागनगरी में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। वहीं लोगों ने एक-दूसरे को हाथ जोड़कर, मोबाइल से ऑनलाइन वीडियो काॅल करके बधाई दी। वहीं मजिस्दों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था के चलते पुलिस फोर्स तैनात रहा। शनिवार को साप्ताहिक लाॅकडाउन के चलते बाजार पूरी तरह बंद रहे। वही पुलिस-प्रशासन सुबह से ही लाॅकडाउन का पालन कराने के लिए सख्त नजर आया। उन्होंने बेवजह घर से बाहर निकले लोगों को रोककर पूछताछ की। साथ लोगों को कोविड-19 के प्रति संचेत करते हुए मास्क लगाने, सोशल डिस्टेसिंग एवं घरों में रहने की अपील की।