फिरोजाबाद एस. के. चित्तौड़ी। नगर आयुक्त विजय कुमार ने शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति, जलनिकासी आदि व्यवस्थाओं का अधिकारियों संग स्थलीय निरीक्षण किया।
उन्होंने निरीक्षण के दौरान अधीनस्थों को साफ-सफाई, बरसात होने पर तत्काल जलनिकासी एवं जलापूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश अधिनस्थों को दिए। वहीं मुस्लिम क्षेत्रों में कूड़े के लिए लगाए गये अतिरिक्त कण्टेनरों को समय से उठाये जाने के निर्देश जोनल सेनेटरी ऑफिसर को दिए है। इसके बाद नगर आयुक्त ने गांधी पार्क परिसर स्थित निर्माणाधीन शौचालय का निरीक्षण किया। जहाॅ साप्ताहिक बंदी के चलते काम बंद मिला। उन्होंने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता को निर्देशित करते हुए युद्व स्तर पर कार्य शीघ्र पूरा कराना सुनिश्चित करें। जिससे लोगों को जल्द ही शौचालय का लाभ मिल सके। निरीक्षण के दौरान परिसर में शौचालय निर्माण के उपरांत काफी मात्रा में भूमि खाली पड़ी हुई है। नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता/अवर अभियंता को निर्देशित किया कि परिसर में पड़ी हुई रिक्त भूमि पर पर्याप्त ग्रीन स्पेस विकसित करासा जाएं एवं शेष भूति पर किसी प्रोजेक्ट (पार्किग, मार्केट) का प्रस्ताव तैयार किया जाए। जिससे नगर निगम की आय में वृद्वि सुनिश्चित हो सके।