फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सिरसागंज पुलिस व एसओजी टीम ने दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार किया है। यह लोग जिले के एक प्रतिष्ठित व्यापारी की हत्या करने आ रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने बताया कि सिरसागंज पुलिस व एसओजी टीम ने मुखविर की सूचना पर शुक्रवार की रात नगला राधे मोड़ पर चेकिंग के दौरान दो लोगों को कार सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके नाम आषीष उर्फ दंगल यादव पुत्र रामब्रेष यादव व संदीप यादव पुत्र चन्द्रजीत निवासी आजमगढ़ बताये है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में इन्होंने बताया कि हमारा एक साथी प्रिंस जायसवाल गोरखपुर जेल में बंद है। उसके साथ ही फिरोजाबाद का रहने वाला हत्या का अभियुक्त देेवेन्द्र भी बंद है। देवेन्द्र का भाई शिवा वर्ष 2014 में हुई लूट व हत्या की घटना में जेल गया था। इस मुकदमे की पैरवी फिरोजाबाद के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी द्वारा की गई थी। देवेन्द्र को लगता है, कि इस व्यवसायी के कारण ही इस लूट व हत्या के मुकदमे में राजीनामा नही हो पा रहा है जिसके कारण उसके भाई शिवा को सजा हो सकती है। इसीलिये देवेन्द्र अपने भाई शिवा को सजा से बचाने लिये व्यवसायी की हत्या कराना चाहता है। उसने प्रिंस जायसवाल को 5 लाख रूपये में हत्या की सुपारी तय की थी। हम लोग सुपारी लेकर ही हत्या करने के उद्वेश्य से आजमगढ़ से फिरोजाबाद आ रहे थे।