हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शासन के निर्देशों के क्रम में डोर टू डोर कचरा संग्रहण के कार्य का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद द्वारा आज किया गया। बागला इंटर कॉलेज में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार उपस्थित थे। जिलाधिकारी एवं पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने कहा कि नगर में डोर टू डोर कूडा संग्रहण का कार्य शासन की नीति, प्रधानमंत्री के गंदगी भारत छोडो आंदोलन से प्रेरित व जिलाधिकारी के सहयोग से प्रारम्भ किया जा रहा है। हम प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरणा लेकर नगर को साफ सुथरा कराने में कोई कसर नहीं छोडेंगें। पालिका अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कोविड-19 संक्रमण के बचाव में जनपद के जिलाधिकारी के प्रयासों से प्रदेश में अव्वल रहा है। इस कार्य में प्रत्येक आवासीय भवन से 30 रूपये प्रतिमाह यूजरचार्ज के रूप में वसूल किया जायेगा। कचरा संग्रहण करने वाला कर्मचारी एक निश्चित समय पर प्रत्येक घर पर जायेगा और सूखा व गीला कूडा अलग अलग लेकर आयेगा।
पालिका अध्यक्ष ने जनता से भी इस कार्य में सहयोग करने की भी अपील की। पालिका अध्यक्ष ने यह भी कहा कि डोर टू डोर के कचरा संग्रहण के पश्चात नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार होना निश्चित है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा पालिका परिषद द्वारा आरम्भ किये जा रहे इस कार्य की सराहना की गयी तथा पालिका के अधिकारियों को सफाई में और अत्यधिक सुधार लाने हेतु निर्देशित भी किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनता से भी अपील की गयी कि वह इस नयी पहल में सहयोग करें। जिलाधिकारी व पालिका अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूखा व गीला कचरा संग्रहण हेतु आपूर्ति किये गये टिपर व डोर टू डोर कलैक्शन हेतु चयनित फर्म मै. अर्वा एसोसिएट्सके वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी डा. विवेकानन्द द्वारा जिलाधिकारी व पालिका अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
इस अवसर पर पालिका परिषद की ओर से मुख्य सफाई निरीक्षक संदीप भार्गव, सफाई निरीक्षक रामबहादुर, अनिल कुमार, स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम मनीष राज, पालिका सभासद प्रदीप शर्मा, प्रमोद शर्मा, विशाल दीक्षित, अशोक शर्मा, श्रीमती बबीता वर्मा, श्रीमती अंजली शर्मा, श्रीमती लीलावती पुण्डीर, नरेन्द्र बंसल, विमल दीक्षित, अशोक सिंह, विनोद प्रेमी, राकेश, आशीष सेंगर, श्रीभगवान वर्मा, नारायणलाल व शहर की स्वच्छता कमेटी के सदस्य, गणमान्य व समाजसेवी व कर्मचारी उपस्थित थे।