हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोरोना योद्धाओं का लगातार संस्कार वेलफेयर सोसाइटी (हाथरस रोटी बैंक) सम्मान कर रही है। इस सम्मान में आज सदर एसडीएम रामजी मिश्र, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम सदर श्री मिश्र ने कहा कि समाज में यह जो बीमारी है इसको हम सबको मिलकर हराना है। इसके लिए बार-बार सभी से यही अपील की जा रही है कि मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें। आज हम अनलॉक की प्रक्रिया में चल रहे हैं। इसलिए जब ज्यादा जरूरत हो तभी घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि हाथरस रोटी बैंक के द्वारा की जा रही सेवाएं सराहनीय हैं। यह संस्था 4 वर्ष से कार्य कर रही है, यह काबिले तारीफ है। जिसमे संस्था ने लॉकडाउन के दौरान प्रतिदिन 2 से 3 हजार भोजन के पैकेटों का वितरण किया।
सम्मान करने वालों में प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक, सचिव दीपक भारद्वाज, महासचिव शैलेन्द्र साँवलिया, संरक्षक लोकेश अग्रवाल आदि थे।