हाथरस, नीरज चक्रपाणि। क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर को एक लेखपाल द्वारा अपना तवादला रूकवाने के लिये मिठाई के डिब्बे के नीचे रखकर 50 हजार रूपये की घूस की पेशगी करने पर सांसद का पारा गर्म हो गया और सांसद ने लेखपाल व उसको साथ लेकर जाने वाले को जमकर फटकार लगाई और उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान को शिकायत करते हुये सांसद के निजी सचिव ने लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराये जाने हेतु थाना हसायन में तहरीर दे दी है। जबकि सांसद द्वारा उक्त भाजपा नेता के खिलाफ कार्यवाही हेतु पार्टी नेतृत्व से भी शिकायत की जा रही है और उक्त मामले से भाजपा संगठन में खलबली सी मच गई है। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर सांसद राजवीर दिलेर ने स्वयं जानकारी देते हुये बताया कि गत 4 अगस्त को विधानसभा सिकन्द्राराऊ में जनसुनवाई के दौरान क्षेत्रवासियों की शिकायत थी कि सिकन्द्राराऊ के गांव रति का नगला में तैनात लेखपाल वीरन्द्र वारसौल पट्टों की जमीन के नाम पर लोगों से पैसा लेते आये हैं और ऐसा ही एक नया मामला 4 अगस्त को जन सुनवाई के दौरान सामने आया। जिसमें सांसद राजवीर दिलेर ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल वीरेन्द्र वारसौल विधानसभा सिकन्द्राराऊ से विधानसभा सादाबाद में स्थानान्तरण कर दिया गया। जिसके बाद सांसद राजवीर दिलेर ने बताया कि 8 अगस्त को वह अपनी दिनचर्या के हिसाब से सुबह अपने निज आवास पर ही जनता दरबार लगाकर आये हुए फरियादियों की जनसमस्यायें सुन ही रहे थे कि तभी लेखपाल वीरेन्द्र वारसौल भी वहाँ पहुँचा, जिसके बाद लेखपाल द्वारा मिठाई का डिब्बा दिया गया जिसमें डिब्बे के नीचे 50 हजार रूपये का लिफाफा लगा हुआ था। जिसमें मुझे लेखपाल द्वारा रिश्वत देने का प्रयास किया गया है। सांसद ने बताया कि लेखपाल द्वारा मेरी छवि को षड्यंत्र सहित धूमिल करने का प्रयास किया गया है जो कि मेरी बर्दाश्त से बाहर है। दिलेर ने आगे कहा कि जिस तरीके से मेरे पिताजी ने अपनी 45 साल की राजनीति में अपने नाम पर किसी भी प्रकार का दाग नहीं लगने दिया और मेरी भी हमेशा यही कोशिश रहती है कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनता के विश्वास पर हमेशा खरा उतरुं। इस घटना को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उक्त घटना के बारे में अवगत कराया और लेखपाल के खिलाफ अतिशीघ्र विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ वैधानिक कार्यवाही करने का निर्देश देते हुए सिकन्द्राराऊ के थाना हसायन में लेखपाल के खिलाफ एफ.आई.आर भी देर शाम सांसद द्वारा दर्ज करा दी गयी।सांसद ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि उक्त लेखपाल एक भाजपा नेता के साथ उनके पास पहुंचा था। उन्होंने बताया कि वह उक्त नेता के खिलाफ भी कार्यवाही हेतु पार्टी नेतृत्व को अपनी शिकायत भेज रहे हैं और उसके खिलाफ भी कार्यवाही करायेंगे। बातचीत के दौरान सदर विधायक हरीशंकर माहौर, विधायक प्रतिनिधि सुनीत आर्य, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ठाकुर राजेश सिंह गुड्डू, भाजपा शहर उपाध्यक्ष दिनेश माहौर, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी डा. राजीव सेंगर भी मौजूद थे।