Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  कंरट की चपेट में आया युवक, मौत

 कंरट की चपेट में आया युवक, मौत

कानपुर,अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुंजन बिहार में कम्पटीशन की तैयारी कर रहा युवक पंखा टॉगते वक्त करंट की चपेट में आने से मरणासन्न हो गया। शोर सुन कर आस पास के लोग एकत्र हो गये। साथ ही क्षेत्रीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची बर्रा पुलिस ने मोबाइल चेक कर घरौरा थाना जावटगंज निवासी परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर पहुंच कर राजेश को हैलट लेकर गये जहॉ डाक्टरो ने राजेश को मृत घोषित कर दिया।