पूरब शरीरा प्राथमिक विद्यालय की चहार दीवार गिरने से आवारा पशुओं का रहता है जमावड़ा
कौशाम्बी, विकास सिंह। सरसवां विकास खण्ड के पूरब शरीरा में लाखों रुपये की लागत से बना प्राथमिक विद्यालय प्रथम को लोगों ने शुलभ शौचालय बना दिया है। विद्यालय में बनी चहार दिवारी वर्षों से गिरी पड़ी है जिसे बनाया नहीं जा रहा है। जिससे गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। भाजपा सरकार के एक मंत्री ने विद्यालय की इमारत और चहार दिवारी की आधारशीला रखी था जिसे ठेकेदार ने बनाकर विभाग को सौंप दिया लेकिन कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के कारण गुणवत्ता का खयाल नहीं रखा गया। जिससे चहार दिवारी कुछ दिन बाद गिर गई। चहार दिवारी गिरते ही लोग इसे शुलभ शौचालय में तब्दील कर दिए है। भोर में आस-पास के लोग इस परिसर में शौचकर गंदगी फैला देते है। शिक्षा के इस मंदिर के हाल बद से बद्तर है। इतना ही नहीं इसे आवारा पशु भी अपना ठिकाना बना रखे है। यदि चहार दिवारी न बनाई गई तो इमारत भी सुरक्षित नहीं रहेगी। इस पर शासन और प्रशासन चहार दिवारी बनवाने के लिए आवश्यक कदम उठाए।