कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। फिल्म विकास परिषद के मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना ने बताया उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव से उत्तर प्रदेश के कई कलाकार एसोसिएशन द्वारा मांग की जा रही थी कि उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के चलते हुए प्रदेश के कलाकारों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है। जिसमें कई कलाकारों ने तो आत्महत्या भी कर ली है और हजारों कलाकार रोजगार से वंचित हैं जिससे उनकी भूखमरी की हालत हो गई है। इसको देखते हुए कलाकारों ने मांग रखी थी कि उत्तर प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग स्टेज प्रोग्राम की अनुमति प्रदान की जाए। जिससे कलाकार अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। कानपुर से स्वर सरिता संस्थान के राजीव सक्सेना, लखनऊ से कलाकार एसोसिएशन के विनोद मिश्रा द्वारा कलाकारों की स्थिति को बयां किया गया जिससे प्रतीत होता है कि कलाकार बिल्कुल भुखमरी के कगार पर हैं। इस संदर्भ में राजू श्रीवास्तव ने अपर मुख्य सूचना फिल्म के अध्यक्ष अवनीश कुमार अवस्थी को प्रदेश के कलाकारों की स्थिति के बारे में अवगत कराया और उनसे मांग की है कि बहुत जल्दी से जल्दी फीचर फिल्मों वेब सीरीज डॉक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग हेतु गाइड लाइन जारी की जाए। जिससे इन कलाकारों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके। अजीत सक्सेना ने बताया कि बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर उत्तर प्रदेश के कलाकारों के संदर्भ में बात रखी जाएगी और उनकी राशन कार्ड बनवा कर राशन की व्यवस्था की जाएगी।