Monday, November 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गाय बांधने को लेकर हुए विवाद में 1 की मौत

गाय बांधने को लेकर हुए विवाद में 1 की मौत

रसूलाबाद/ कानपुर देहात, संतोष गुप्ता । रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भुक्खा पूर्वा में खड़ंजे पर गाय बांधने को लेकर हुए विवाद ने इतना उग्र रूप धारण कर लिया कि एक पक्ष द्वारा की गई पिटाई से 2 महिलाओं सहित 3 पुरुष घायल हो गए जिसमे 1 वृद्ध की उपचार दौरान अस्पताल में मौत हो गयी ।मृतक के पुत्र विनोद की शिकायत पर 4 लोगो के खिलाफ थाना रसूलाबाद में नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस क्षेत्राधिकारी राम शरण सिंह के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों की पत्नियों सहित उनकी मां को हिरासत में कर लिया है| और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास तेजी के साथ शुरू कर दिए गए है । सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है । जानकारी के अनुसार थाना रसूलाबाद में ग्राम भुक्खा पूर्वा निवासी विनोद कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मेरी गाय दरवाजे खड़ंजे में बंधी थी तभी सायं 7 बजे के करीब इसी बात को लेकर वीरेंद्र व अतिरेक पुत्र छोटेलाल व बंदना व शीतला पुत्री वीरेंद्र कुमार एक राय होकर हाथों में किलवा डंडे व कुल्हाड़ी लेकर मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी की भाभी शीतला व पिता छोटेलाल भाई हरिश्चन्द्र व माता गीतांजली व मेरे भी गम्भीर चोटें आई है ।
विनोद ने बताया कि मेरी सूचना पर एम्बुलेंस ने आकर हम लोगोंको महाराणा प्रताप सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रसूलाबाद में ले जाकर भर्ती कराया जहां मेरे पिता की उपचार दौरान मौत हो गयी ।पुलिस ने वीरेंद्र वअतिरेक व वंदना व शीतला के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है ।पुलिस क्षेत्राधिकारी रामशरण सिंह ने बताया कि की अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें बनाकर लगा दी गयी है फिलहाल अभियुक्तों के परिवार की 3 महिलाओं को हिरासत में कर लिया गया है ।
उन्होंने ने बताया कि शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा रसूलाबाद के कार्यवाहक कोतवाल सुखबीर सिंह अभियुक्तों को पकड़ने के लिए क्षेत्र में दविशे दे रहे है ।शव का पंचायत नामा भरकर पीएम हेतु भेजने की तैयारियां पुलिस ने शुरू कर दी है ।