Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत

वाहन की टक्कर लगने से युवक की मौत

बीती रात अझुवा कस्बे में हुआ हादसा
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत अझुवा में भोला चौराहा के पास वाहन की जबरदस्त टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सैनी कोतवाली क्षेत्र के कोरचमरा का पुरवा मजरे ग्राम सभा धुमाई का निवासी खोजी उम्र 26 वर्ष लगभग पुत्र स्व. कल्लु रैदास किसी काम से नगर पंचायत अझुवा आया था बीती देर रात भोला चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन की टक्कर से खोजी दूर छिटक गया जिससे गंभीर रूप से वह घायल हो गया जानकारी मिलने पर अझुवा चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल ले गयी जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक नशे का शौकीन था उसका एक भाई काफी दिन पहले घर से चला गया था जिसका कोई अता पता नही है,दूसरा इटावा में रहता है जिससे सम्पर्क नही हो सका, घर मे बूढ़ी बीमार मां, एक छोटा भाई जो मानसिक कमजोर है का रो रोकर बुरा हाल है ।अझुवा पुलिस ने लिखा पढ़ी कर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।