कौशाम्बी, विकास सिंह। जिले की पुलिस ने रविवार को कस्बों व गांवों में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से शांति व सौहार्द के साथ पर्व मनाने का कहा।
मोहर्रम व गणेश महोत्सव पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए रविवार को मंझनपुर कस्बे में सीओ सिटी सच्चिदानंद पाठक व इंस्पेक्टर ने पुलिस के साथ पैदल मार्च किया। इसी तरह सीओ सिराथू रामवीर सिंह ने सिराथू कस्बे के साथ देवीगंज, कड़ा धाम में पैदल मार्च कर लोगों से शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की। पुलिस अफसरों ने लोगों से अपील की कि अगर किसी प्रकार की कोई सूचना मिलती है तो पुलिस को फौरन सूचना दें।