Wednesday, April 30, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद क्षेत्र में भाजपा सरकार भूल गई गड्ढा मुक्त सड़क का वादा

रसूलाबाद क्षेत्र में भाजपा सरकार भूल गई गड्ढा मुक्त सड़क का वादा

रसूलाबाद/कानपुर देहात, राहुल राजपूत। रसूलाबाद की सड़कों पर लोक निर्माण विभाग की सड़क पर बने गड्ढे वाहन चालकों के लिए हादसों का कारण बन रहे है। गड्डो में बरसात का पानी भरा होने से वाहन चालकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गड्डो में पानी होने की वजह से वाहन चालक अंदाजा नहीं लगा पा रहे है कि गड्ढा कितना गहरा है, कुछ वाहन चालक तो गड्ढा पार करने के चक्कर में वाहन लेकर गिर भी जाते हैं। लेकिन इस ओर न तो जनप्रतिनिधियों को ध्यान है और न ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का। यहां के लोगों ने बताया कि यह गड्ढा हाल फिलहाल का नहीं है, बल्कि काफी पुराना हो चुका है। पहले तो छोटा था, लेकिन धीरे-धीरे गड्ढा बढ़ा हो गया। समय रहते की गड्ढे की मरम्मत नही कराई गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते वाहनों चालको को भारी सामना करना पड़ रहा है। रसूलाबाद तहसील के महज 100 मीटर दूरी पर बिल्हौर रोड पर गड्डा दूसरा कानपुर रोड आरपीएस इंटर कॉलेज के पास गड्डा व तीसरा रसूलाबाद क्षेत्र के विषधन रोड थानपुरवा गांव के सामने बीचो बीच सड़क में बड़ा गड्डा होने के कारण आयदिन दो पहिया वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे है। बरसात के पहले गड्ढे छोटे थे लेकिन अब बरसात के कारण गड्डो ने बड़ा रूप ले लिया है जिससे हादसे की आसंका बड़ गई है। भाजपा सरकार भले ही गड्ढा मुक्त सड़क बनाने की बात कर रही हो लेकिन इसका असर रसूलाबाद क्षेत्र में देखने को नही मिल रहा है। यहां के जिम्मेदार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी ये गड्ढे दिखाई नही पड़ रहे है जब कोई इन्ही गड्डो के वजह से कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तब अधिकारियों की नींद खुलेंगी। सड़को पर बड़े बड़े गड्डो को देखकर लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है।